कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल की पीड़ित मुस्लिम बच्चे के परिवार से मुलाकात, साद सिद्दीकी का अल्तमश की 12वीं तक की शिक्षा का खर्च उठाने का निर्णय, पिता को नौकरी का आश्वासन।

मुज़फ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल की अध्यापिका तृप्ता त्यागी द्वारा मुस्लिम नाबालिग़ बच्चे की धार्मिक नफरत में अन्य छात्रों से पिटाई कराने तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली क्रूर घटना की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। रविवार को कांग्रेस महानगर (मुजफ्फरनगर) अध्यक्ष अब्दुल्लाह आरिफ ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित बच्चे अल्तमश के परिवार से मुलाक़ात की।

इस दौरान अब्दुल्ला आरिफ ने अपने बड़े भाई और देवबंद स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद फैजान सिद्दीकी से पीड़ित परिवार की बात कराई, जिस पर साद सिद्दीकी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवार और बच्चे की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल देवबंद के डायरेक्टर साद फैज़ान सिद्दीकी ने पीड़ित बच्चे अल्तमश की 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा अपने स्कूल में देने की पेशकश की और अल्तमश के पिता इरशाद को नौकरी देने या कारोबार में सहयोग का आश्वासन भी दिया।
वहीं इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अब्दुल्लाह आरिफ ने कहा विश्व भर में देश की साख एक घटिया मानसिकता वाली शिक्षिका के कारण दांव पर लग गई है। एक और हम मिशन चंद्रयान 3 के सफल होने की खुशियां मना रहे हैं वहीं इस नफरत फैलाने वाली घटना ने सबको झंझोड़ कर रख दिया है। नफरत की आग लगाने वाले कभी कामयाब नही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के ऊपर बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य निर्माण की ज़िम्मेदारी होती है और नोनीहालों के अंदर देश प्रेम और मानव प्रेम की भावना पैदा करना इन स्कूलों का कर्तव्य होता है ऐसे शिक्षा के मंदिर में इस तरह की शर्मनाक घटना का सामने आना निंदनीय है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की गई की उक्त टीचर के विरुद्ध इस क्रूरतापूर्ण अपराध के लिए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तार किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल्लाह आरिफ के अलावा अवनीश काजला जिला अध्यक्ष मेरठ, मोहित उनियाल जिला अध्यक्ष देहरादून, मोहम्मद वाहिद जिला मीडिया कोर्डिनेटर यूथ कांग्रेस, रामकिशोर, ललित माहेश्वरी, अंकित चौधरी, युवराज शर्मा, भूषण आदि लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश