देवबंद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गुज्जरवाड़ा शाखा की बहनों ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लोनिवि राज्यमंत्री समेत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पहुंच प्रधानाचार्य व स्टाफ की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। वहीं ब्रह्माकुमारी बहनों ने पत्रकारों को भी राखी बांधी।
शनिवार को सुधा बहन ने लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह के शिक्षक नगर स्थित कैंप कार्यालय पर जाकर उन्हें राखी बांधी। राज्यमंत्री ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इसके उपरांत सुधा बहन ने विभिन्न स्कूल-कालेजों में जाकर भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा। शिक्षण संस्थाओं में छात्रों को रक्षाबंधन के पावन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य समझाया गया। छात्रों को जीवन में किसी भी तरह का व्यसन न करने, आत्महत्या जैसा घिनौना कदम न उठाने, देश सेवा में अपना योगदान देने और माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। जगपाल, ओमपाल, नागेंद्र, भूपेंद्र चौधरी, श्याम सिंह, राजकुमार जाटव, बलवीर सैनी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments