गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर छात्राएं, कालेज व आईटीआई के बच्चों के साथ क्षेत्रवासी जलभराव से परेशान, आश्वासन के बावजूद पालिका ने नहीं किया समस्या का समाधान।

देवबंद: खानकाह मोहल्ले में स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राएं और मदनी आईटीआई के छात्रों को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। दोनों संस्थानों के बाहर सडक़ पर हर समय गंदा पानी भरे रहने से छात्र-छात्राओं का आना जाना दुश्वार बना हुआ है। बार बार मांग के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
दारुल उलूम के निकट नगर के प्रमुख कासमी कब्रिस्तान, पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज, मदनी आईटीआई और आई हॉस्पिटल के रास्ते में महीने भर से बरसात का पानी भरा हुआ है। आलम यह है कि पानी की निकासी न होने से अब इसमें बदबू पनपने लगी है।आईटीआई, स्कूली बच्चों को ही नहीं रोगियों को भी इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
बीते माह हुई भारी बरसात का पानी मदनी रोड स्थित कासमी कब्रिस्तान के सामने से होकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, मदनी आईटीआई और आई हॉस्पिटल सहित मस्जिद के सामने आज भी जलभराव बना हुआ है। आलम यह है कि एक माह से अधिक समय से पानी रुकने के चलते अब उक्त पानी में बदबू से बुरा हाल है। जल भराव के चलते विद्यार्थी ही नहीं आसपास के रहने वाले लोग भी परेशान है। लेकिन पालिकाध्यक्ष समेत एसडीएम द्वारा भी क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते लोगों में पालिका के प्रति आक्रोष पनपने लगा है। मदनी आई अस्पताल के प्रभारी फैजी सिद्दीकी ने बताया कि लगातार अधिकारियों से इस संबंध में अवगत कराए जाने के बाद भी जलभराव से निजात नहीं मिल रही है। पालिका को भी लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल रही है।उन्होंने कहा कि छात्राओं और लोगों की सुविधा के लिए पालिका को जलभराव से मुक्ति दिलानी चाहिए। वहीं, नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय का कहना है कि जल्द ही समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश