भव्य एवं आकर्षक होगा राम लीला मंचन, श्री विष्णु कला मंडल की बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा।

देवबंद: श्री विष्णु कला मंडल (रामलीला कमेटी) की बैठक में श्री रामलीला मंचन की तैयारियों विचार-विमर्श किया गया। साथ ही इस वर्ष श्री रामलीला मंचन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

सोमवार को सर्राफा बाजार स्थित श्री बूढ़े बाबा की समाधि मंदिर आयोजित हुई बैठक में कमेटी के मंडल प्रभारी बृजेश कंसल एवं अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि 27 सितंबर को मंचन पूर्व रिहर्सल का उद्घाटन विधि विधान से किया जाएगा। आगामी 2 अक्टूबर को धर्म ध्वज की स्थापना कर 5 अक्टूबर को बल्ली पूजन होगा और 9 अक्टूबर से श्री रामलीला का मंचन विधिवत रूप से प्रारंभ हो जाएगा। रामलीला मंडल के संचालक बलवंत मित्तल ने कहा कि आगामी 14 अक्टूबर को श्री राम बरात का भव्य आयोजन शोभायात्रा के रूप में नगर में किया जाएगा। अध्यक्षता कमेटी के प्रबंधक अजय बंसल व संचालन गगन मित्तल ने किया। अरुण गोयल, अशोक शर्मा, सचिन शर्मा, प्रवीण गर्ग, तुषार मित्तल, राहुल मित्तल, भरत शर्मा, रोहित मित्तल, पंडित राम और चीनू मित्तल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश