नौकरी पाने के लिए मदनी आईटीआई में छात्रों ने दिया इंटरव्यू, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया छात्रों का साक्षात्कार।

देवबंद: ईद गाह रोड पर स्थित मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट (मदनी आईटीआई) में मंगलवार को संस्था के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों ने नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार दिया। राजस्थान से आई विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों से उनके कोर्स से संबंधित प्रश्न उत्तर किए।

मंगलवार को राजस्थान के प्रेरणा ग्रुप समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मदनी आईटीआई पहुंचे और संस्था से तकनीकी शिक्षा प्राप्त छात्रों का साक्षात्कार लिया। इस दौरान कंपनी के एचआर तौसीफ अहमद ने आईटीआई उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का साक्षात्कार लेने के बाद बताया कि जल्द ही चयनित छात्रों को नौकरी संबंधित पत्र मिल जाएंगे। 
संस्था के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न कंपनियां मदनी आईटीआई में आकर छात्रों का साक्षात्कार लेती हैं। अब तक बहुत से छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिल चुकी है। मंगलवार को भी 52 छात्रों ने साक्षात्कार दिए हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य नौशाद अहमद, तनवीर अहमद, कलीम हाशमी, अजयवीर, कामिल, सय्यद नजम, मुसर्रत, राशिद, नाहिद व मरगूब आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश