दो साल से टूटी पुलिया को सभासद ने कराया दुरुस्त, मोहल्ले के लोगों ने जताया सभासद का आभार।

देवबंद: पठानपुरा बेरियान मोहल्ले में लंबे समय से टूटी पड़ी पुलिया आखिरकार दुरुस्त हो गई है। मोहल्ले के लोगों ने इस कार्य के लिए सभासद का आभार जताया है।

वॉर्ड नंबर 14 नेचलगढ़ मोहल्ले में पिछले दो सालों से नाले की दो पुलिया क्षतिग्रस्त हालत में थी। पुलिया टूटी होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण अक्सर हादसे भी होते रहते थे। वार्डवासियों ने इस बाबत सभासद पति शराफत मालिक से समस्या का निराकरण कराने की मांग की थी। सभासद पति ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पालिका की टीम को मौके पर बुलाया और टूटी दोनों पुलिया को दुरुस्त कराया। मोहल्ले के लोगों ने सभासद और सभासद पति का आभार जताया है।
सभासद पुत्र दिलशाद चार्ली ने कहा कि पुलिया का निर्माण होने से मोहल्ले के लोगों को बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश