देवबंद: अग्रवाल सभा का हरियाली तीज कार्यक्रम के एल जनता इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें शिवांगी गोयल तीज क्वीन चुनी गई।
कार्यक्रम संयोजक सुनीता कंसल एवं वीणा सिंघल ने अग्रवाल सभा की सभी महिला सदस्यों को गेम्स प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराते हुए निर्णय लिया की हमारी अगली पीढ़ी बहुओं में से क्वीन चुना जाना है जिसका पालन करते हुए उपस्थित पुत्र वधूओ में से एक शिवांगी गोयल को तीज क्वीन चुना गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ महिलाओं में से सुनीता कंसल को महारानी तीज के रूप में चुना गया। क्वीन एवं महारानी दोनों को मुकुट पहनाते हुए समस्त महिला सदस्यों ने खुशी मनाते हुए हरियाली तीज का आनंद लिया।
इस इस अवसर पर वीणा गोयल, ममता गुप्ता, रेनू गोयल, लक्ष्मी गर्ग, गीता गर्ग, प्रिया गोयल, साक्षी सिंघल, नीतू मंगल, अंजू गर्ग, गोल्डी गोयल, छवी बंसल आदि उपस्थित रहे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिन सुधीर गर्ग, कोषाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कॉलेज प्रबंधन को अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दीया। कालेज प्रबंधक एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता अग्रवाल सभा के संस्थापक सदस्य दीपक राज सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments