देवबंद: हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन किया गया। देवबंद में भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और घण्टो तक प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने नुहं हिंसा के आरोपियों पर यूपी की तर्ज पर कार्यवाही करने की मांग की।
बुधवार को बजरंगदल के विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर के नेतृत्व में बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती चौक पर पहुंचे और यहां सांकेतिक जाम लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाकर हरियाणा में हुई हिंसक घटनाओं का विरोध किया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
मोंकित पुंडीर ने आरोप लगाया कि इस घटना के जिम्मेदार वे लोग हैं जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं उनके भड़काने के कारण से ही, मुहर्रम व रामनवमी पर हमले होते हैं। घटना में कितने लोग बलिदान हुए है, प्रशासन से भी इस बारे में सही आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं। घायलों की चिंता और उनके उचित उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि उचित नहीं है यह आत्मघाती प्रवृत्ति है, छोटे छोटे बच्चों को आगे कर उनसे आगजनी करवाई गई।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि दंगे में मारे गए दो बजरंगदल कार्यकर्ता व दो अन्य व्यक्तियों के परिवारों को एक एक करोड़ रुपया दिया जाए। जो घायल हुए हैं उनको 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको भी मुआवजा दिया जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेवात के दंगाइयों पर यूपी की तरह उनके घरों पर बुलडोजर कार्यवाही कर क्षतिपूर्ति की जाए।
प्रदर्शन में विहिप के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, जिला मंत्री संदीप चौधरी, बजरंगदल सहसंयोजक अतुल सैनी, अंबुज शर्मा, जयराज पँवार, शुभम शर्मा, दिग्विजय शर्मा, जयकुमार, सहमंत्री आकाश, तुषार, सेंकी पँवार, सम्राट राणा, निशांत, शिवकुमार, अंकित, विवेक, ललित, कन्हैया सहित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments