ग्राम पंचायत एडीओ ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर डाला प्रकाश।

देवबंद: देवबंद के सुल्तानपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने वृक्षारोपण के साथ-साथ विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पुस्तक वितरण पंजिका और कक्षा-कक्षों में छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे।
इस अवसर पर अनिल कुमार ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया और संदेश दिया कि निरंतर प्लास्टिक प्रयोग, वाहनों की बढ़ती संख्या और छोटे घरों के कारण शुद्ध पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। सदियों से मानव जीवन मे पेड़ों का महत्व है। आने वाले दिनों में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए घर, स्कूल, मैदान और अन्य खाली जगहों पर पेड़-पौधे लगाने होंगे। इस अवसर पर ग्राम सचिव गौरव राठी, इंचार्ज अध्यापक ख़ुर्शीद अहमद, ऋचा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश