नफरत फैलाने में टीवी चैनलों की जहरीली डिबेट का अहम रोल, कॉन्स्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या किए जाने के मामले पर मीडिया पर भी बरस रहे लोग।

दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी
जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में एक कॉन्स्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या किए जाने के मामले को लेकर एक बड़ी संख्या में लोग मीडिया को इस तरह की नफ़रत के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि मीडिया में जहरीली डिबेट की वजह से इस तरीके की नफरत पनप रही है जिसकी वजह से लोगों के दिल और दिमाग में यह सब बैठ जाता है और फिर वह किसी भी तरीके की नफरत भरी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते।

राजनीतिक पार्टियों से लेकर खुद कई ऐसे पत्रकार हैं जो जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन द्वारा अपने साथी और तीन मुस्लिमों की हत्या किए जाने के मामले को लेकर मीडिया पर जमकर गरज रहे हैं. साक्षी जोशी से लेकर पत्रकार अजीत अंजुम तक ने इस पर ट्वीट किया है और इस घटना को लेकर मीडिया को कटघरे में खड़ा किया है.
 कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी और सुप्रिया श्रीनेत से लेकर कई और नेताओं ने भी माहौल में बढ़ती नफरत के लिए टीवी चैनलों पर होने वाली अधिकतर डिबेट को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि जब टीवी चैनलों के माध्यम से नफरत परोसी जाएगी तो फिर इस तरीके की घटनाएं सामने आती हैं।

काबिले गौर हो कि हेट स्पीच और टीवी चैनलों पर होने वाली ऐसी डिबेट जिसमें नफरत वाली बातें बोली जाती हैं को लेकर देश की अदालतें तक काफी चिंता जता चुकी हैं और सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ दिन पहले इस पर काफी गंभीर टिप्पणी भी की गई थी।

Post a Comment

0 Comments

देश