मणिपुर से लेकर रेल घटना तक, आखिर कहां से पनप रहा है यह ज़हर?

(शिब्ली रामपुरी)
ज्यादा दिन नहीं गुजरे होंगे कि जब हमने मणिपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना देखी थी कि जिसमें 2 महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया था और उनके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया था. मणिपुर में हुई इस दिल को दहला देने वाली घटना पर अभी निंदा ही हो रही थी कि हाल ही में जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में एक कॉन्स्टेबल चेतन द्वारा अपने साथी और 3 मुसलमानों की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस कॉन्स्टेबल ने उत्तेजित नारे भी लगाए और कुछ ऐसी उत्तेजित बातें भी कही और अपने साथी के अलावा ट्रेन में सफर कर रहे तीन मुस्लिम लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी. अब बताया जा रहा है कि आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन मानसिक रूप से कमजोर है तो सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि वह मानसिक रूप से कमजोर या परेशान था तो फिर ड्यूटी पर कैसे था?

एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी से लेकर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी तक सभी ने इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और आरोपी कॉन्स्टेबल के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई है।
पहले मणिपुर की घटना और अब जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में हुई इस दर्दनाक घटना से यही सवाल खड़ा होता है कि आखिर इतना जहर कहां से पनप रहा है कि लोगों की जान तक पर वह भारी पड़ने लगा है कुछ जुनूनी लोग इस जुनून में जहां महिलाओं का अपमान करने से नहीं चूकते तो वहीं वह किसी की जान तक लेने पर उतारू है बल्कि जान ले भी ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश