सामाजिक संस्था मानव कल्याण मंच द्वारा युवा लेखक, पत्रकार गौरव सिंघल को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।

देवबंद: नगर की सामाजिक संस्था मानव कल्याण मंच द्वारा युवा लेखक और पत्रकार गौरव सिंघल को उनकी निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के लिए पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार गौरव सिंघल को सम्मानित करते हुए मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरूण अग्रवाल और कमल अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। वह समाज की भलाई के लिये अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करता है। वह अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कलम की ताकत का प्रयोग करता है। देवबंद नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग और सभासद रविंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकार बिना भय, लालच, द्वेष के अपना काम करता है और कभी भी अपने कर्तव्य से नहीं डिगता है। ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि हम पत्रकारों का सम्मान करे। लेखक,पत्रकार गौरव सिंघल को सम्मान मिलने पर देवबंद नगर के पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पत्रकार गौरव सिंघल को बधाई देने वालो में योग गुरू पद्मश्री भारत भूषण, अभिषेक त्यागी, वैभव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, पंडित परमवीर कौशिक, दीपक शर्मा, अजय गर्ग, पंकज गुप्ता, प्रमुख कपडा व्यापारी अमित जैन, शशांक जैन, विपुल जैन, शिक्षक मोहित आनंद, वरूण कुमार, अनुराग मित्तल, विशाल गर्ग, राजू सैनी, बजरंग दल प्रांत संयोजक विकास त्यागी, समाजसेवी अमित तायल, बिजेंद्र गुप्ता, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, लोकेश वत्स एडवोकेट, देवीदयाल शर्मा एडवोकेट, समाजसेवी नवाब अख्तर, अंकित वर्मा, विवेक तायल, भगत सिंह वर्मा, अश्विनी जैन, आशीष शर्मा एडवोकेट, रोहित कौशिक, अमित गर्ग बिट्टू, अमित गुर्जर मिरगपुर, पंडित विकास शर्मा, मनोज गर्ग, चौधरी ओमपाल सिंह, दिव्य गुप्ता, अंकित गर्ग, मयंक गर्ग आदि शामिल है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश