चेयरमैन और सभासद का वार्ड वासियों ने किया स्वागत, वार्ड की सड़कें बनाने का प्रस्ताव पास करने पर जताया आभार।

देवबंद: नगर के वार्ड नंबर 12 कायस्थवाड़ा स्थित शिवपुरी कॉलोनी में मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड की सड़कें बनाने का प्रस्ताव पास करने पर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग व वार्ड सभासद रविंद्र चौधरी को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि संपूर्ण नगर का विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने जो उन पर विश्वास जताकर उन्हें चेयरमैन बनाया है उस पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा हर व्यक्ति का कार्य निष्ठा व लगन के साथ करेंगे।

मानव कल्याण मंच के संस्थापक अग्रवाल ने कहा कि यह देवबंद के लिए बड़े गर्व की बात है कि उन्हें विपिन गर्ग जैसा मेहनती और ईमानदार चेयरमैन मिला है जो दिन रात हर समय जनता सेवा करने के लिए तैयार रहता है। स्वागत समारोह में मौजूद वार्ड वासियों ने पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजक अरुण अग्रवाल व उनके पुत्र रोहित अग्रवाल ने वार्ड सभासद व चेयरमैन को पटका पहनकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वागत समारोह में प्रदीप गोयल, धनराज त्यागी, संजय सिंघल, राजू सैनी, यश बंसल, अमित बिट्टू, मनमोहन गर्ग, जसवीर पाल, प्रदीप गुप्ता, निखिल सिंघल, मुकुल गर्ग, गिरीश अग्रवाल, मनीष गर्ग, अभिषेक त्यागी, वैभव अग्रवाल, विकास देशवाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश