देवबंद: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और ग्राम चौंदाहेड़ी के प्रधान प्रतिनिधि कुलवीर सिंह ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह से अलीगढ़ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान क्षेत्र में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उनसे बातचीत करते हुए उन्हें ग्राम प्रधान चौंदाहेड़ी पिंकी चौधरी की ओर से एक ज्ञापन सौंपा और ग्राम चौंदाहेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पुराने जर्जर भवन की जगह विद्यालय का नया भवन बनाने और गांव में लड़कियों की शिक्षा के लिए 12वीं तक स्कूल बनाने की मांग रखी। बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय का भवन का निर्माण वर्ष 1990 में हुआ था लेकिन विद्यालय परिसर में मिट्टी के भराव के चलते विद्यालय की इमारत लगभग 2 फीट गहराई में चली गई है और भवन भी जर्जर हालत में है इतना ही नहीं बल्कि वर्षाकाल में इस भवन में जलभराव की समस्या बनी रहती है जिससे शिक्षा प्रभावित होती है।
कुलवीर सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही उनकी मांगों पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान अर्जुन राणा, संजीव चौधरी और अमित सिंह आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments