बारिश के बीच पालिका अध्यक्ष ने किया नगर की पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण, पालिका टीम को किया निर्देशित।

देवबंद: शनिवार की सुबह से नगर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नगर में निचले इलाके जलमग्न हो गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं कई इलाकों में लोगों के घरों में भी बरसात का पानी चला गया। शनिवार की सुबह बारिश के बीच पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कई इलाकों खास कर जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण करते पालिका टीम को सफाई व्यवस्था और पानी की निकासी को बेहतर बनाने को निर्देशित किया।

चेयरमैन विपिन गर्ग नगर के भायला रोड, रेती चौक, बेरियान, बेरून कोटला, नेचलगढ़  और मोहल्ला बडजियाऊल हक सहित कई इलाकों का पालिका टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर की सड़कों को जलभराव से मुक्त कराने के लिए पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था और सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया, साथ ही चेयरमैन ने मैनहॉल मैन कवड करने और नालों से अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान निर्माण बाबू सुंदरलाल, स्वास्थ्य व सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार और वैभव अग्रवाल मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश