बारिश ने छीन ली गरीब के सिर से छत, बच्चों सहित बिना छत के रहने को मजबूर हुआ परिवार, पीएम आवास योजना से घर बनवाने की गुहार।

देवबंद: दो दिनों से जमकर हो रही बारिश से कच्चे मकान दरकने लगे हैं। रविवार की सुबह तेज़ बारिश के बीच नगर के मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी रिक्शा चालक के कच्चे मकान की छत भरभराकर जमींदोज़ हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ।

मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी सरफराज नगर में रिक्शा चलाकर  अपनेपरिवार का पालन पोषण करता है। रविवार को बारिश के दौरान उसके कच्चे मकान की छत यकायक भरभराकर गिर गई। हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बारिश के इस मौसम में पीड़ित परिवार के सर से छत ज़रूर छीन गई। सरफराज की माने तो वह पिछले दो वर्षो से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घर बनवाने को गुहार लगा रहा था। लेकिन उसके लिए पक्की छत मंजूर नहीं हो सकी। सरफराज का कोई ओर ठिकाना न होने के चलते वह टूटी छत के निचे ही अपने परिवार को रखने को मजबूर है। पीडित ने अधिकारियों से पीएम आवास योजना के अंतर्गत उसका मकान बनवाने की गुहार लगाई है। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने घटना की बाबत संबंधित लेखपाल को जानकारी के लिए भेजा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश