लगातार 48 घंटे से हो रही भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त, नगर और देहात जलमग्न, तहसील मुख्यालय से कटा संपर्क, चेयरमैन ने किया दारुल उलूम क्षेत्र के नालों का निरीक्षण।

देवबंद: क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया, कभी तेज कभी हल्की रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कें, गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गए और ग्रामीण क्षेत्र का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया। नगर में लगातार करीब 48 घंटे से हो रही बारिश से शहरी जीवन पूरी तरह से ठप होकर रह गया है वही पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने दारुल उलूम के आसपास नालों की सफाई और पानी निकासी का निरीक्षण करके पालिका टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर और देहात पूरी तरीके से जलमग्न हो गए हैं, जहां निचले क्षेत्रों में घरों और दुकानों में पानी भर गया वही खेत खलियान पूरी तरीके से जलमग्न है और ग्रामीण क्षेत्रों का तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरीके से कट गया है। लगातार हो रही बारिश अब किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें ला रही है क्योंकि ज्यादा बारिश से गन्ने की फसल और सब्जियों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। लगातार बारिश से नगर में जीवन पूरी तरीके से पटरी से उतर गया है और शहर में चारों तरफ पानी पानी नजर आया, आज छुट्टी और बाज़ार बंद होने के चलते लोग अपने घरों में ही दुबके रहे, रविवार को बारिश ने काफी रफ्तार पकड़ी हुई है और सुबह से ही मूसलाधार बारिश के कारण शहर के में चारों तरफ सड़कें और गली मोहल्ले पानी से लबालब हैं। हालांकि बारिश के बीच ही चेयरमैन विपिन गर्ग ने नगर में कई क्षेत्रों का पानी निकासी को लेकर मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम देवबंद के आसपास स्थित दारुल उलूम चौक, मोहल्ला दीवान, मस्जिद ए रशीद, बडजियाउलहक और मोहल्ला खानकाह स्थित पानी निकासी और नालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभासद सय्यद हारिस ने पालिकाध्यक्ष को पानी निकासी की समस्या और नालों व जलभराव सहित अन्य कई क्षेत्रय समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही जर्जर हालत में हो चुके दीवान गेट की मरम्मत की मांग रखी। चैयरमैन ने पालिका टीम को सभी नालों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और मैन हॉल्स को कवर करने का निर्देश दिया।
भारी बारिश के चलते कावड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भी जलभराव के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
उधर, वर्षा में किसानों को भी अपने खेतों से पशुओं के लिए चारा लाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आम के बागों के ठेकेदारों को भी अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने में परेशानी हुई। मोसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में भी वर्षा होने की संभावना है।

शुगर मिल लैब के प्रभारी सुभाष वर्मा ने बताया कि शनिवार को 85 एमएम बारिश हुई। जबकि रविवार को 90 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कहा कि अभी तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश