आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, समस्याओं को लेकर सभासदों ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद: विभिन्न जनहित की समस्याओं को लेकर पालिका सभासदों ने चेयरमैन विपिन गर्ग को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने शीघ्र समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है।
पालिका सभासदों ने चेयरमैन को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है। जिस कारण वह झुंड बनाकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। इसलिए लोगों के इनके आतंक से निजात दिलाई जाए। सरकारी अस्पताल में सुविधाओं पर ध्यान दिलाया जाए। इसमें रैबीज के इंजेक्शन तक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 14 फरवरी को शब-ए-बरात के मद्देनजर नगर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मो. औसाफ, शराफत मलिक, वाजिद मलिक, वसीम, रिहाना मलिक, शाहिद हसन आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश