मिरगपुर गांव निवासी शालू को स्पोर्ट कोटे से यूपी पुलिस में नियुक्ति मिलने पर जताई खुशी।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के मिरगपुर गांव निवासी वेटलिफ्टर शालू को स्पोर्ट्स कोटे में यूपी पुलिस में चयनित हुई है। शालू को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
मिरगपुर वेटलिफ्टिंग सेंटर की खिलाड़ी शालू 8 साल से प्रैक्टिस कर रही थी, उनके कोच मोनू चौधरी ने बताया कि शालू ने पिछले साल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में मेडल जीता था जिसका चयन वेटलिफ्टिंग गेम्स स्पोर्ट कोटा से हुआ है, शालू ने अपने क्षेत्र देवबंद के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया।
इस मौके पर बिटिया को बधाई देने पहुंचे सहारनपुर वेटलिफ्टिंग सचिव अशोक सक्सेना, कोच सुनील स्वामी, विकास चौधरी, अक्षय चौधरी, नवाब सिंह गुर्जर ने खुशी जताते हो बधाई दी और कहा कि जनपद सहारनपुर की पहली बेटी जिसकी वेटलिफ्टिंग गेम से भर्ती लगी है, उनके कोच मोनू चौधरी ने बताया के मिरगपुर लिफ्टिंग सेंटर 8 साल से निशुल्क बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma