किसान सेना ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने और कच्चे मकानों को पक्का बनाने की मांग।

देवबंद: किसान सेना (अराजनीतिक )द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें किसानों द्वारा मांग की गई कि वर्षा के कारण जिन की फसल बर्बाद हुई है उन्हें उसका उचित मुआवजा मिले और जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं या टूट गए हैं उन्हें नए  मकान सरकार की ओर से मुहैया कराए जाएं।

किसान सेना के अध्यक्ष नवाब अली ने कहा कि वर्षा के कारण जो मकान गिर गए हैं उसमें कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी पक्के मकान बना कर दिए जा रहे हैं परंतु कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाभार्थियों को मकान नहीं मिले और वह मकान गिर गए अगर ईमानदारी के साथ सर्वे कराया जाएगा तो उन्हें पता लगेगा कि अभी कितने कच्चे मकान बकाया है।
घटना के पश्चात भी सरकार आर्थिक सहायता दे रही है उसने सरकार से विनती करते हुए कहा की सर्वे के बाद जो लोग हताहत हुए हैं उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए व  कच्चे मकान पक्के कराए जाय।
इस मौके पर मो० नवाब अली जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष अकील, ब्लॉक अध्यक्ष देवबंद शिवम त्यागी, नागल ब्लॉक फिरोज छपरा, पुरकाजी ब्लॉक सचिव गुलशेर, जिला उपाध्यक्ष युवा संगठन प्रभारी युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन त्यागी सहित किसान सेना के पदाधिकारि मोदूज रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश