देवबंद: देवीकुंड रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के सामने लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को किया गया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने विधिवत नारियल तोडक़र कार्य शुरू कराया।
पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि काफी समय से श्री खाटू श्याम मंदिर के बाहर वाली क्षतिग्रस्त बनी थी, जिससे राहगीरों समेत मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह के निर्देश पर सडक़ का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया है। इस दौरान सभासद अंकित राणा, अंशुल गर्ग, वैभव अग्रवाल, शुभम त्यागी, भूपेंद्र राणा, नितिन गर्ग आदि मौजूद रहे। वहीं, मोहल्ला अंदरून कोटला में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों ने पालिकाध्यक्ष का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। मोनिस गौड, नानू सलमानी, वसीम, फुरकान गौड, मोहम्मद इजहार, अजीम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments