सभासद आवास पर किया गया चैयरमैन विपिन गर्ग का स्वागत।

देवबंद: नगर मौहल्ला अंदरुन कोटला में पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का स्वागत किया गया।
सोमवार को मौहल्ला अंदरुन कोटला स्थित सभासद आसिफ लियाकत के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में चैयरमैन विपिन गर्ग का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विपिन गर्ग ने कहा कि वह नगर में बिना भेदभाव विकास कार्य करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने काम से जनता को खुश करना चाहते हैं और नगर में चहुमुखी विकास करके देवबंद को सुंदर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नगर का विकास उनका प्रथम लक्ष्य है और उसके लिए वह हर समय उपलब्ध हैं।
स्वागत करने वालों में सभासद आसिफ लियाकत, डॉक्टर वाजिद, मुंतजीर गौड़, मनीष गौड़, नानू सलमानी, वसीम, फुरकान गौड़, नस्ताईन, मोहम्मद इसरार, अजीम, असलम गौड़, कादिर और मोहम्मद आलम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश