पानी में डूबने से हुई थी छात्र प्रियांशु की मौत, एसपी देहात ने दी जानकारी, मृतक छात्र के कई रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, प्रजापति समिति ने कारवाई को एसएसपी से की मुलाकात।

देवबंद: नौवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु की मौत डूबने से हुई थी। एसपी देहात सागर जैन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। इसमें आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

प्रियांशु की मौत हादसा है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इतना तो पता चल गया कि प्रियांशु की मौत कैसे हुई। वह डूबा कैसे अभी इस सवाल का जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएगा। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रियांशु की मौत का कारण पानी में डूबना दर्शाया गया है। फिलहाल पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी है। उधर, एसपी देहात सागर जैन सोमवार को दुगचाड़ी गांव पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद वह कोतवाली आए। जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें खुलासे के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।

प्रियांशु के कई रिश्तेदारों व अन्य के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

उधर, दुगचाड़ी गांव के नौवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु के मामले में खुलासे की मांग को लेकर जाम लगाने वाले प्रियांशु के कई रिश्तेदारों व अन्य पुरुष महिलाओं के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली के इंस्पेक्टर (दिव्तीय) सिराजुद्दीन की और से थाना बड़गांव के खुदाबख्शपुर गांव निवासी संजय उर्फ संजू, जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी निवासी राजबीर, झबरेड़ा (उत्तराखंड) निवासी अनुज कुमार और दुगचाड़ी निवासी रवि व ईसम सिंह सहित सफेद व नीले रंग की टी-शर्ट पहने दो युवक तथा कई महिला व पुरुषों के विरुद्ध अंतिम संस्कार कराकर वापस लौट रहे उक्त लोगों द्वारा खुलासे की मांग को लेकर जाम लगाने, पुलिस पार्टी के साथ धक्कामुक्की करने, गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में धारा 147, 504, 332 व 353 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है।

एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रजापति समाज के लोग।

वहीं, सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रजापति समाज के लोगों ने कप्तान विपिन ताडा से मुलाकात की। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रियांशु की मौत को एक हादसा बनाने में जुटी है। जबकि उसकी हत्या की गई है। समाज के लोगों ने एसएसपी से महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने तथा जल्द प्रियांशु की मौत का खुलासा किए जाने की मांग की। एसएसपी ने उन्हें जांच उपरांत उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
इसमें दक्ष प्रजापति समिति के अध्यक्ष जगबीर प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मांगेराम प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश