देवबंद: दो दिनों की छुट्टी के बाद खुले पंजाब नेशनल बैंक की रेलवे रोड स्थित शाखा में सोमवार को नशेड़ी बैंक कर्मचारी की वजह से लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अपने ज़रूरी लेन देन के लिए घण्टो लाइन में खड़े रहकर इन्तिज़ार करने के बाद आखिरकार लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद नशे में धुत्त कर्मचारी को केश काउंटर से हटाया गया।
इस सम्बंध में पीएनबी की शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने अपने कर्मचारी का पक्ष लेते हुए पत्रकारों से ही जमकर अभद्र व्यवहार किया। उच्च अधिकारियों को इसका संज्ञान लेते हुए बैंक के नाम को खराब कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य करनी चाहिए।
उधर बैंक खाता धारको मोहम्मद साकिब, अतरकली, शबनम, मनोज कुमार, राहुल आदि का आरोप है कि बैंक कर्मचारी लगातार उपभोक्ताओं के साथ दूर व्यवहार करते हैं और नशे में रहते हैं, जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक से शिकायत की जाती है तो वह भी उल्टा उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और खाताधारकों को शाखा से खाता बंद करने की धमकी देते हैं। उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments