छात्र प्रियांशु की मौत के बाद परिवार को सांत्वना देने दुगचाड़ी गांव पहुंचे कारागार व होमगार्ड राज्यमंत्री, हर संभव मदद का आश्वासन।

देवबंद: कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति बुधवार को दुगचाड़ी गांव पहुंचे। उन्होंने प्रियांशु की मौत पर दुख जताया और पीडि़त परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

गत 17 जुलाई को दुगचाड़ी गांव निवासी 14 वर्षीय प्रियांशु प्रजापति संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया था। चार दिन बाद उसका शव गांव के नाले से बरामद हुआ था। स्वजन ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। ग्रामीणों ने इस मामले में जाम लगाने का प्रयास भी किया था, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर किया था। प्रियांशु की मौत और लाठीचार्ज की घटना के बाद से गांव में नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। गुरुवार की दोपहर कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी गांव पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और अधिकारियों से बात कर घटना का जल्द पर्दाफाश करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति समेत प्रजापति समाज के मौजिज लोग मौजूद रहे। वहीं, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रियांशु की मौत के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश