किरायेदार ने एसडीएम को पत्र देकर लगाया भ्रमित कर दुकान तुड़वाने के प्रयास का आरोप।

देवबंद: मोहल्ला ख्वाजबख्श निवासी अंसार इलाही ने एसडीएम को दिए पत्र में कहा कि वह सफेद मस्जिद के सामने किताबों की दुकान करता है। 
बताया कि उक्त दुकान किराए की है जिसका वह समय से किराया अदा करता रहता है। पीडित ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि दुकान मालिक पालिका और उच्चाधिकारियों को गुमराह कर दुकान को बोसिदा हालत में बताकर तोड़ने के बहाने उससे खाली कराना चाहता है। जबकि दुकान मजबूत हालत में है। अंसार इलाही ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि झूठी शिकायत पर दुकान तुड़वाए जाने के बजाए जांच कराई जाए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश