गमगीन माहौल में निकाला गया मातमी जुलूस, सोगवारो ने इमाम हुसैन को याद किया।

देवबंद: गांव थीथकी में सोगवारों ने मातमी जुलुस निकाल हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम किया। इस दौरान मरिसया एवं नोहाख्वानी भी की गई।
गांव थीथकी स्थित शिया जामा मस्जिद से कर्बला तक गमगीन माहौल में नम आंखो के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की याद में जगह-जगह शर्बत, दूध, चाय और पानी की सबीले लगाई गई। या हुसैन, या हुसैन के नारो से बुलंद सदाओं से माहौल गमगीन बना रहा। इस दौरान यजीदी फौज के जुल्मो को याद कर सोगवारों ने मातम किया। सोगवारों में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सय्यद ईसा रजा, शब्बर प्रधान, अथर नकवी, मुतवल्ली बाकिर, तसादुक हुसैन, गजनफर नौहाख्वा आदि मौजूद रहे। एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरन सिंह, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश