मदरसे से पढ़ाई छोड़ कर तांत्रिक बन कर शुरु की ठगी, अब सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा।

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने तंत्र क्रिया के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तंत्र क्रिया का सामान भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी एक महिला ने ठगी करने व छेड़छाड़ करने का का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना बुग्गावाला के गांव बदीयावाला निवासी एक महिला ने भूतप्रेत उतारने के नाम पर पैसे हड़पने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था साथ ही सोमदत्त पुत्र स्व० बाबूराम गाँव- बनजारेवाला थाना बुग्गावाला जि० हरिद्वार उत्तराखण्ड ने अभियुक्त मौलाना नैय्यर निवासी थापुल ईस्माइलपुर थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर व  सुल्तान पुत्र यासीन नि० ग्राम बन्जारेवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड द्वारा घर में माया (हाण्डी) का साया बताकर धोखाधडी कर पैसे हडप लेना व पुत्री के साथ छेडछाड करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।
 उन्होंने बताया कि अभियुक्त नैय्यर को आज बिहारीगढ से बुग्गावाला को जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास से गिरफ्तार ने गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर पीड़ितों के साथ धोखाधडी कर हडपे गये 4 लाख रूपये, व तान्त्रिक क्रिया का सामान जिसमें 03 मूर्तियाँ जिसमें 01 पीले रंग की गणेश जी की मूर्ति व दो मूर्तियाँ पीली धातु शेरावाली माता की, 6 बड़े पीली धातु के सिक्के, 8 छोटे पीली धातु की सिक्के, अन्य 25 अदद छोटे सिक्के पीली धातु तथा सोमदत्त से 15 छोटी व बडी पीली धातु की छड़ें व पीली धातु का मंगलसूत्र छोटे कप व छोटा जग आदि सामान बरामद किया है।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अभियुक्त मौलाना नैय्यर ने पूछताछ में बताया कि वह ग्राम बोसी फरकिया थाना बौसी बैसेटी जिला अररिया बिहार का मूल निवासी है वर्ष 2014 में वह जिला सहारनपुर में आया था। एक वर्ष देवबंद मदरसा में पढाई की। उसके बाद पढाई छोड़ दी और बशीकरण व तन्त्र मन्त्र की विद्या शेखूपुर थाना फतेहपुर में मुरसलीन से ग्रहण की। इसी से में अपनी जीविका चलाता था।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश