मातमी जुलूस के दौरान स्वीडन व डेनमार्क में कुरान जलाने के खिलाफ किया प्रदर्शन, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

देवबंद/नानौता: शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों की याद में नानौता एक मातमी जुलूस निकाला। मातमी जुलूस इमामबारगाह सब्जवारियान से शुरू होकर इमामबारगाह असद अली छत्ता पर संपन्न हुआ। मातमी जुलूस में नगर की चारों अंजुमनों द्वारा नौहाख्वानी कर सीनाजनी की गई। सोगवारों द्वारा स्वीडन व डेनमार्क में कुरान जलाने के विरुद्ध में प्रदर्शन भी किया गया।
मोहल्ला कानून गोयान स्थित इमाम बारगाह सब्जवरियान में जुलूस से पूर्व मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना मो. हसन नानौतवी ने हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की शहादत पर रोशनी डालते हुए पुरसा दिया। मजलिस के बाद मातमी जुलूस इमामबागाह महल, इमामबारगाह कोर्ट से होता हुआ इमामबारगाह असद अली छत्ता पर संपन्न हुआ।
वहीं टीम 313 शिया यूथ फाउंडेशन नानौता के कार्यकर्ताओं व शिया सोगवारों द्वारा स्वीडन व डेनमार्क में कुरान जलाने के विरुद्ध में रोष व्याप्त व प्रदर्शन करते हुए थाना पुलिस को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हिंदुस्तान सरकार को घटना पर कड़ी निंदा करने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को स्वीडन व डेनमार्क सरकार से बात करने की मांग की गई।
इस दौरान अंजुमन सरकारे आबूतालिब, अंजुमन हैदरी, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन ए जुल्फिकार हैदरी के अमीर हैदर जैदी, मोहम्मद अली मियां, नवेद अख्तर बबली, फैय्याज अली, शौक रजा आब्दी, बरकत अली आदि सोगवारों ने नौहाख्वानी करते हुए सीनाजनी की।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश