नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की है, 38 सदस्यीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट में नए और पुराने चेहरों के बीच समन्वय रखा गया है। नड्डा की कोर टीम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को जगह दी गई है। अनिल एंटनी इसी साल अप्रैल की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इस के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर दो मुस्लिम चेहरों को जगह दी गई है। उत्तर प्रदेश से अल्पसंख्यक चेहरा तारिक मंसूर (एमएलसी) और केरल के अब्दुल्ला कुट्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गये हैं।
बीजेपी की केंद्रीय कमेटी में उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री रहे सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजयबंदी को भी राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी है। उत्तर प्रदेश से आने वाले और गोरखपुर से विधायक रहे राधामोहन अग्रवाल को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पार्टी ने यूपी के लिए बड़ा संदेश दिया है।
नड्डा की टीम का हिस्सा रहे कैलाश विजयवर्गीय, तरुण चुग, विनोद तावड़े, अरुण सिंह, दुष्यंत गौतम को फिर से मौका दिया गया है और उन्हें फिर महासचिव बनाया गया है. शिवप्रकाश को एक बार फिर से राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री बनाया गया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रमन सिंह, रघुवरदास को नड्डा ने अपनी टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। छत्तीसगढ़ से आने वाली सरोज पांडे भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाई गई है, नरेश बंसल सह कोषाध्यक्ष बनाये गए हैं। वेंकैया नायडू के पूर्व सहयोगी सत्या कुमार, नोएडा से पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, बिहार से आने वाले ऋतुराज सिन्हा और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे बार फिर से राष्ट्रीय सचिव बनाई गई हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments