देवबंद: शिव भक्त कावडियों की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने पालिका टीम और पुलिस बल के साथ बुधवार को मंगलौर मार्ग से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से आठ हजार 700 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
बुधवार को एसडीएम संजीव, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह और पालिका ईओ धीरेंद्र राय ने नगरपालिक की टीम पुलिस बल के साथ देवबंद-मंगलौर मार्ग पर पहुंचे। टीम ने मार्ग में फल की रेहडिय़ां, अस्थाई रूप से बनाई गई सब्जी की दुकानों और पान के खोखे आदि को हटवाया। अतिक्रमण हटवाने के साथ ही कावड़ मार्ग में आने वाले विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर आदि को बल्लियां व तिरपाल आदि लगाकर कवर किया।
पालिका के लाइट इंचार्ज विकास चौधरी ने बताया कि गुज्जरवाड़ा, मंगलौर बस स्टैंड से लेकर पूरे कावड़ मार्ग से अतिक्रमण हटवाते हुए पुन: अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बताया कि हरिद्वार से मंगलौर रोड होकर शिव भक्त कावडिय़े नगर की सीमा में दाखिल होते हैं। इन्हें मार्ग में कोई परेशानी न हो, इसलिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। पालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार रॉय ने कहा कि कावड़ यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो, इसलिए शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार पूरे कावड़ रूट को खाली करवा दिया गया है। बताया कि सफाई और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पालिका टीमें गठित की गई है, साईं धाम मंदिर से स्टेट हाईवे पर मंगलोर चौकी और मंगलोर चौकी से हाशिमपुरा गांव तक प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी विकास चौधरी जबकि सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी पोपिन कुमार के सुपूर्द की गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments