मानकी स्थित सिद्धपीठ श्री मंकेश्वर महादेव मंदिर में कथा के दूसरे दिन कथाव्यास संत प्रियदास महाराज ने बताया सावन के महीने में शिव पुराण सुनने का महत्व।

देवबंद: गांव मानकी स्थित सिद्धपीठ श्री मंकेश्वर महादेव मंदिर में चल रही शिव पुराण कथा के दूसरे दिन कथाव्यास संत प्रियदास महाराज ने बताया कि सावन के महीने में शिव पुराण सुनने का बड़ा महत्व है। इसके सुनने से चित्त की शुद्धि व मन निर्मल हो जाता है।
कथाव्यास संत प्रियदास महाराज ने कहा कि सभी पुराणों में शिव को त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करूणा की मूर्ति बताया गया है। लेकिन शिव पुराण में शिव भक्ति और शिव महिमा का प्रचार प्रसार किया गया है। शिव पुराण कथा का श्रवण मानव जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस दौरान प्रस्तुत भजनों को सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। बुधवार को कथा के यजमान राजेश गर्ग, विशिष्ट अतिथि विवेक तायल रहे। इस मौके पर चौधरी प्रविंद्र कुमार, राजेश सिंघल, विजय सिंघल, अंकित जैन, मनोज कुमार, मुनीश जैन, संसार सिंह, यशपाल सिंह, महक सिंह, ओमकार राणा, राजेंद्र त्यागी आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश