वन महोत्सव सप्ताह के तहत जामिया तिब्बिया देवबंद में पेड़ पौधे लगाकर दिया प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश, डॉ. अख्तर सईद ने डाला पेड़ों के महत्व पर प्रकाश।

देवबंद: वन महोत्सव सप्ताह के तहत गुरुवार को जामिया तिब्बिया देवबंद और जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी देवबंद में पौधारोपण करके हरियाली एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया गया।

स्टेट हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया देवबंद और जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी देवबंद में गुरुवार को दोनों संस्थाओं के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण करके हरियाली बनाए रखने और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया साथ ही लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अख्तर सईद ने जीवन के लिए पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए पौधों का होना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन की वजह से ही हम लोगों की सांसें चलती हैं। बिना आक्सीजन के हम एक पल जिंदा नहीं रह सकते हैं, ऐसे में जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ जीवन और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है, आज पेड़ों के कटान के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। इसलिए ज़रूरी है कि एक पेड़ काटने से पहले कम से कम 10 पौधे जरूर रोपित करने चाहिए। पौधरोपण के बाद उन्होंने सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया।
इस दौरान जामिया तिब्बिया से डा. फ़ख़रुल इस्लाम, डा. नवेद अख़्तर, डा. मो. फुरकान, डा. मो. आसिफ़, डा. मो. आज़म उस्मानी, डा. मुजम्मिल, डा. जुहेब आलम खान, डा. जाफ़र, डा. रूशदा सईदी, डा.मौहम्मद सलीम, डा. हम्माद, डा. जवेरिया हाशमी, आमिर सईदी, अरूण कुमार, जोगिन्द्रर कुमार, मो0 जावेद और जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी से 
डॉ.अभिषेक भारद्वाज, प्राचार्य हरजेन्द्र सिंह, वकील अहमद, मोहम्मद फ़ैज़ी, वकार अहमद, आयशा परवीन, आसिफ तुर्की, रूपा लाम्बा, अनित कुमार, गुलज़ार अहमद, शक्ति सिंह एवं रमीज़ अहसान आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश