देवबंद: भारी बरसात के चलते तबाह हुई किसानों की फसलों का जायजा लेने के लिए एसडीएम ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान किसानों ने एसडीएम से नष्ट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग रखी। एसडीएम ने किसानों को जल्द आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
एसडीएम संजीव कुमार क्षेत्र के गांव मानकी, सांपला, थीतकी, फुलास, मिरगपुर, परौली आदि गांवों में पहुंचे और वर्षा के कारण नष्ट हुई फसलों को देखा। इस दौरान किसानों ने अपने अपने खेतों की एसडीएम को स्थिति बताई और जल्द मुआवजा देने की मांग रखी। भाकियू तोमर के जिला महासचिव हाजी मोहम्मद अब्बास, अथर नकवी, नदीम गौड़, इरफान मलिक, इरशाद कुरैशी, डा. रमीज आदि ने कहा कि भारी वर्षा के कारण फसलें तबाह हो जाने से किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा जाएगा। ऐसे में किसानों को फसल बोने और उसकी देखरेख के दौरान लगी लागत के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। एसडीएम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन की टीम सर्वे कर नुकसान का आंकलन कर रही है। संपूर्ण रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे को लेकर आगे की कार्यवाही होगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments