विशेष अभियान के तहत देवबंद ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में किया गया पौधारोपण।

देवबंद: पौधारोपण मुहिम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष आह्वान पर शनिवार को प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे रोपने के क्रम में देवबन्द ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों एवं परिषदीय विद्यालयों में पौधारोपण किया गया।
विकास क्षेत्र के ग्राम साखन कलां, बीबीपुर, बाबूपुर, सांपला खत्री, साखन खुर्द, फतेहपुर, सुल्तानपुर, मकबरा, अमरपुर नैन, अंबेहटा शेखां सहित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पौधारोपण किया गया और छात्र-छात्राओं को घर और गांव में पौधे रोपने को दिए गए और उन्हें विस्तार से इनका महत्व बताया गया।
पौधारोपण में सय्यद वजाहत शाह, अनिल चौधरी, तौसीफ अहमद, पूजा चौधरी, प्रदीप शर्मा, नजम अहमद, उज़मा परवीन, सबीहा अफ़ज़ाल, शाह फैसल मसूदी, ख़ुर्शीद अहमद, मनसर अज़ीम, रीना, मंजुल आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश