देवबंद: मिशन शक्ति अभियान फेस4 के तहत शक्ति दीदी बालिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शनिवार को मोहल्ला लहसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कॉन्स्टेबल तरुण, महिला हेड कांस्टेबल साधना, महिला कॉन्स्टेबल प्रीति व शिवानी द्वारा मिशन शक्ति फेस4 के तहत अभियान शक्ति दीदी बालिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे यूपी आपातकालीन डायल 112, विमेन पावर हेल्पलाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098, एंबुलेंस सेवा 108/102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 इत्यादि से अवगत कराया गया। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर मौजूद महिलाओं को मिशन शक्ति बुकलेट को वितरित की गई।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments