देवबंद: सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के शिकायतकर्ताओं ने विभिन्न विभागों से सम्बंधित अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से केवल तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, पूर्ती विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस आदि से सम्बंधित 27 शिकायतें दर्ज कराई गई। इनमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों के तवरित समाधान हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया। तहसीलदार तपन कुमार, ईओ डा. धीरेंद्र रॉय, बीडीओ आजम अली, चिकित्सा प्रभारी अजय त्यागी समेत तहसील स्तरीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments