सहारनपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले आरोपी युवकों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है, इन युवकों के नाम लविश, आकाश और पोपट हैं। बताया गया है और यह तीनों युवक देवबंद के गांव रणखंडी गांव के रहने वाले हैं, वहीं एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है, अब इनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले को लेकर खुलासे कर सकती है।
बता दें कि भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को कार सवार युवकों ने देवबंद में जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था, इसके साथ ही पुलिस ने जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई कार को मिरगपुर गांव से बरामद किया था।
बताया गया है कि अंबाला कोर्ट में सरेंडर की तैयारी कर रहे हमलावरों को पुलिस ने अंबाला से किया गिरफ्तार किया है।
इनमे एक लविश नामी युवक है जिसने उत्तराखंड में एक जेलर पर भी हमला किया था, वो 15 दिन पहले ही जेल से छूटा बताया गया है, एसएसपी जल्द मामले का खुलासा कर सकते है।
एसएसपी ने पांच टीमों को लगाया था।
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले का राजफाश करने के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चारों युवक हरियाणा के अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं। जिसके बाद एसएसपी ने रात में ही अंबाला कोर्ट के बाहर सिविल वर्दी में पुलिस को लगा दिया था। शनिवार की सुबह जब वह सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे तो चारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम लविश, आकाश और पोपट हैं। यह तीनों युवक रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। अब इनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस राजफाश करेगी।
समीर चौधरी।
0 Comments