इस्लामिया डिग्री कालेज में अलखैर फाउंडेशन की तरफ से गरीबों में बांटे गए फूड पैकट।

देवबंद: बकरीद पर्व के मौके पर अल खैर फाउंडेशन ने गरीब व असहाय लोगों को फूड पैक का वितरण किया। इस दौरान मानव सेवा को ही सच्ची सेवा बताया गया।

इस्लामिया एजुकेशनल एडं चैरिटबल सोसायटी के सहयोग से समाजिक संगठन अल खैर की तरफ से आए फूड पैक का वितरण इस्लामिया कालेज परिसर में किया गया। अल खैर फाउंडेशन के गुजरात से आए प्रतिनिधि विजय गोहल ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को ईद की खुशी में शामिल करने के लिए संगठन द्वारा हर वर्ष फूड पैक वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा बेहद पुनीत कार्य है। हमें त्यौहार के मौके पर अपने साथ ही गरीबों का भी ध्यान रखना चाहिए। बिना भेदभाव मानव सेवा करने से आपसी सौहार्द का संदेश भी जाता है। इस मौके पर अजीमुलहक सिद्दीकी, फर्रुख सिद्दीकी, शाहबाज शाह, नदीम कुरैशी, आरिफ खान, अरशद, शमीम अहमद, इम्तिनान सिद्दीकी के अलावा अलखैर संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश