भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पर हमले के आरोपियों ने कबूल किया अपना जुर्म, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीआईजी ने बताया आरोपियों ने क्यों किया था चन्द्रशेखर पर जानलेवा हमला।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने आज चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन चार में से जहां तीन आरोपी देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं तो वहीं एक युवक हरियाणा का रहने वाला है, पुलिस ने कल इन्हें हरियाणा के अंबाला से उस समय गिरफ्तार किया था जब यह कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे।

पूरे घटनाक्रम का रविवार को डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी द्वारा खुलासा किया गया। उन्होंने बताया कि चारों युवकों ने ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर 3 राउंड फायरिंग की थी हमला करने का कारण बताते हुए कहा कि आरोपी युवक चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली एनसीआर में दिए जा रहे बयानों को लेकर आहत थे। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह दिल्ली से कार द्वारा देवबंद आ रहे थे टोल प्लाजा पर इन्हें जब चंद्रशेखर देवबंद की ओर जाता हुआ दिखाई दिया तो इन्होंने तुरंत उसे मारने का प्लान बनाया और उसका पीछा करते हुए देवबंद तक आए।

डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि उन्होंने बताया कि 28 जून को देवबंद में चंद्रशेखर की गाड़ी पर हमला हुआ था इस मामले में सहारनपुर एसएसपी द्वारा 5 टीम बनाई गई थी और यह पांच और टीम इस पूरे घटनाक्रम पर निगाह बनाए हुए थी इस दौरान पता चला कि 4 युवक विक्की,लविस व प्रशांत देवबंद के गांव रनखण्डी के रहने वाले है और एक युवक विक्की हरियाणा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई कार हरियाणा के विक्की की ही थी।

पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ में बताया कि कुछ महीनों से चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली एनसीआर में  बयानबाजी की जा रही थी उस बयान बाजी में कुछ चीजें ऐसी थी जो गलत थी उसको लेकर हमारे अंदर नाराजगी थी उन्होंने बताया कि यह लोग देवबंद की ओर आ रहे थे तभी इन्हें रोहाना टोल प्लाजा पर चंद्रशेखर का काफिला दिखा और उन्होंने तुरंत ही मारने का प्लान बनाया और देव बनाकर उस पर हमला किया उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 3 राउंड फायरिंग की 315 बोर के तमंचे से उन्होंने फायरिंग की।

डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि चारों आरोपियों में से तीन आरोपियों का पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ पर 307 व लूट के भी मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद दिन की रिमांड ली जाएगी और पूरे मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी ।उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने वाली पूरी टीम को बीजेपी द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश