देवबंद: शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे गांव इस्सरपुर में 21 वर्षीय युवक ने अपने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि युवक आत्महत्या से ठीक पहले फोन पर किसी से बात कर रहा था। जिसके बाद अचानक उसने यह भयानक कदम उठा लिया। युवक की मौत से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सरपुर गढ़ी निवासी रिहान पुत्र मुंतज़िर शनिवार की रात अपने कमरे में था। करीब डेढ़ बजे अचानक घर वालों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो उनके होश उड़ गए। परिजन दौड़ कर रिहान के कमरे में पहुंचे तो लहुलुहान हालत में उसे जमीन पर पड़ा देखा, उसके सीने पर गोली लगी हुई थी। घर वालों की चीख पुकार सुन आस पास के लोग भी मौके पर आ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रणखंडी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल करते हुए पंचनामा भर शव पीएम के लिए भिजवा दिया। बताया जाता है कि मौके से ही बरामद हुए रिहान की फोन की जांच करने से पता चला कि आत्महत्या से ठीक पहले वह किसी से बात कर रहा था। चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। तमंचे से गोली चलाई गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
---------
घर में सबसे छोटा था रिहान
सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर लेने वाला रिहान अपने घर में सबसे छोटा था। उसकी उम्र महज 21 साल थी। रिहान के तीन बड़े भाई हैं जो विदेश में नौकरी करते हैं। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। रिहान के पिता किसान हैं और खेती बाड़ी संभालते हैं। बताया जाता है कि रिहान ने पढ़ाई पूरी करने के बाद देवबंद में दुकान की थी लेकिन कुछ समय बाद दुकान बंद हो गई थी। जिसके बाद से वह खाली था। अचानक जवान बेटे द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments