वन मोहत्सव के तहत लगाए गए पेड़, पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला।

देवबंद: वन मोहत्सव के तहत ग्राम पंचायत सांपला खत्री के कब्रिस्तान और ग्राम समाज की भूमि क्षेत्र में पेड़ रोपे गए।
इस दौरान देवबंद क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह बोहरा, जिला पंचायत सदस्य क़ारी नौशाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सादिक़ मौली, वन दरोगा नेत्रपाल सिंह के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के 20 पेड़ लगाए गए। 
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने बदलते पर्यावरण पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि "शुद्ध वातावरण और पर्यावरण सभी के आधार पेड़ और सफाई है और इसका प्रमुख आधार पेड़ हैं। हम पेड़ कटान से बचना चाहिए और समय-समय पर पेड़-पौधे रोपित करते रहना चाहिए।"
इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री के प्रभारी तौसीफ अहमद क़ुरैशी, सुरेंद्र कुमार मेनका गौतम, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाईस्ता परवीन, सबीहा अफ़ज़ाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तस्नीम, बबली द्वारा पूर्ण मनोयोग से पेड़ लगवाए गए। 
 इस अवसर पर वन विभाग लिपिक कुमारी चहक चौधरी, वन दरोगा नंदन सिंह राणा, राधा सिंह, जयपाल धीमान, मंडल महामंत्री भाजपा सूरज कुमार, मौ. शहजाद, मोहम्मद कलीम, एवं छात्र-छात्राओं इक़रा, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद उबेद और आदित्य कुमार द्वारा सहयोग किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश