पंकज गुप्ता बने आईआईए के देवबंद चेप्टर चेयरमैन, पदाधिकारियों और सदस्यों ने किया माला पहनाकर स्वागत।

देवबंद: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने उद्यमी पंकज गुप्ता को देवबंद चैप्टर चेयरमैन बनाने की घोषणा। पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवनियुक्त चैप्टर चेयरमैन का माला पहनाकर स्वागत किया।

सोमवार को रेलवे रोड स्थित एक सभागार में आयोजित हुई संगठन की बैठक में अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ उद्यमियों की समस्याओं को हल कराने के लिए समर्पित रहना संगठन को मजबूत करना है। आईआईए का मिशन औद्योगिक विकास, उद्यमियो की समस्या का निस्तारण, उद्यमियों की रक्षा सुरक्षा के लिए तत्पर रहना है। कहा कि सभी उद्यमी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाएं और इंवेस्टर सम्मिट प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर काम करें। निवर्तमान चेयरमैन जर्रार बेग ने अपने कार्यकाल में हुए काम का श्रेय अपने संरक्षक और पदाधिकारियों को दिया। दीपक राज सिंघल, विजेश कंसल, विजय गिरधर, अरुण गुप्ता, देवी दयाल शर्मा एड., सचिन छाबड़ा ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल का जोरदार स्वागत किया। कुणाल गिरधर, शिवम सिंघल, सचिन छाबड़ा, आदेश चौधरी, राजीव भाटिया, मोहम्मद इस्माईल, पुनीत बंसल, अनुज गुप्ता, अश्वनी मित्तल, सचिन तायल, मोहित सिंघल, अय्यूब अंसारी, गौरव भसीन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश