रेलवे रोड स्थित कालोनी में पानी निकासी की व्यवस्था का पालिका की टीम साथ एसडीएम ने किया निरीक्षण।

देवबंद: जलभराव के संबंध में आई शिकायतों के बाद शुक्रवार को एसडीएम संजीव कुमार पालिका की टीम के साथ रेलवे रोड पुलिस चौकी के समीप स्थित कालोनी में पहुंचे। उन्होंने मौके पर निरीक्षण करते हुए टीम को जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए वहां कार्य भी शुरू कराया।

रेलवे रोड पर पुलिस चौकी के समीप स्थित कालोनी के लोगों ने प्रशासन से जलभराव को लेकर शिकायत की थी। बताया था कि निकासी का व्यवस्था नहीं होने से उनके घरों में पानी भर जाता है। जिससे उन्हें बरसात में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। शुक्रवार को एसडीएम संजीव कुमार पालिका की टीम को अपने साथ लेकर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने जेसीबी आदि की मदद से कालोनी के पीछे से पानी निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर पानी निकासी की समस्या बनी है, वहां लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने को ठोस कदम उठाए जाएं। एसडीएम ने बताया कि टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा। इस मौके पर पालिका ईओ डीके राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश