भीम आर्मी प्रमुख पर हुए हमले में प्रयोग हुई कार बरामद, भाई की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

देवबंद: असपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चर्चा है कि हाईप्रोफाइल घटना की जांच में जुटी पुलिस ने घटना में प्रयोग हुई सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि स्थानीय अधिकारी ऐसी किसी भी खबर की पुष्टी नहीं कर रहे हैं।
बुधवार को देवबंद में एक तेरहवीं में शामिल होने के बाद फोरचुनर कार से वापस लौट रहे चंद्रशेखर आजाद पर भीड़भाड़ वाले इलाके यूनियन तिराहे और डाक बंगले के बीच हरियाणा नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाई थी। जिसमें से एक गोली चंद्रशेखर की कमर पर लगने से वह घायल हो गए थे। जिन्हें देवबंद सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद के भाई मनीष की तहरीर पर अज्ञात तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस इसका जल्द से जल्द खुलासा कर देना चाहती है। कई टीमें बनाकर जांच कर रही पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। चर्चा है कि क्षेत्र के गांव मिरगपुर निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने उसके घेर के सामने लावारिस अवस्था में खड़ी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार कब्जे में ली है। ऐसा कहा जा है कि यह कार वही है जिसे हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं कार के नम्बर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। हालांकि पुलिस ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं कर रही है। इस संबंध में एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि पुलिस टीमें जांच में लगी हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हमलावरों को तलाश रही पुलिस ने घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार की फुटेज खोज निकाली है। फुटेज में यह कार चंद्रशेखर की फॉर्च्यूनर कार के साथ-साथ चलती हुई नजर आ रही है।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही हे। विपक्षी नेता हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार को घेर रहे हैं। ऐस में पुलिस पर जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर देने का दबाव है। बुधवार देर रात करीब 11 बजे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने देवबंद पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। डीएम ने असपा कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिए जाने का आश्वासन दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश