देवबंद टुडे द्वारा होनहार छात्र मोहम्मद ज़ैद को "ख़ान बहादुर ज़ियाउल हक़" सम्मान से नवाज़ा।

देवबंद: उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबन्द टुडे" द्वारा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) हाईस्कूल 2023 में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकर बालक वर्ग में दून वैली पब्लिक स्कूल देवबन्द टॉप करने पर मोहम्मद ज़ैद को प्रशस्ति-पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मोहम्मद ज़ैद एक होनहार और योग्य छात्र हैं जो मोहम्मद उस्मान  (अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांपला बक़्क़ाल ब्लॉक देवबन्द) के पुत्र हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक तौसीफ अहमद क़ुरैशी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "शिक्षा लक्ष्य के साथ प्राप्त करनी चाहिए, मोहम्मद ज़ैद ने अपने माता-पिता के संरक्षण में 
बड़ी उपलब्धि हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि भविष्य में भी यह इल्म का चराग़ रोशन रहेगा"।
राज्यपाल सम्मान से सम्मानित अधियापिका गुलशन अंसारी ने कहा कि "किसी भी छात्र-छात्रा के लिए शिक्षण काल मे एकाग्रता के साथ पढ़ना अतिआवश्यक है। हर छात्र स्वयं अपना एक डेली चार्ट बनाए और उसके अनुसार शिक्षा प्राप्ति करे"।
वरिष्ठ अध्यापक एवं लेखक सय्यद वजाहत शाह ने कहा कि "यह हर्ष का विषय है कि युवा पीढ़ी शिक्षा प्राप्ति के प्रति जागरूक है। आने वाला समय इसी पीढ़ी का है जो शिक्षा को सूत्रधार बनाकर देश और प्रदेश को उच्चस्तरीय सेवा देगी"। इस अवसर पर मोहम्मद उस्मान, साबिया अंजुम, नबील मसूदी, सारिया, अंशरा मौजूद रहीं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश