सामाजिक संस्था शुभदीप संघ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप संपन्न, बच्चे हुए पुरस्कृत।

देवबंद: सामाजिक संस्था शुभदीप संघ का लाजपत नगर कालोनी स्थित सत्संग भवन में चल रहा 10 दिवसीय समर कैंप बुधवार को संपन्न हुआ। समापन अवसर पर समर कैंप के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

समर कैंप में बच्चों ने बैडमिंटन, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, कैलीग्राफी, कुकिंग, योगा एंड फिटनेस से जुड़े क्रियाकलापों को सीखा। कार्यक्रम में पहुंचे पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार हैं। स्कूली पढ़ाई के साथ ही बच्चों के रचनात्मक कौशल में निखार जरूरी है। इस तरह के आयोजन बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हैं। कैंप संयोजिका रानी गंभीर, चिंकी बतरा, रजनी मल्होत्रा व दीपिका छाबड़ा ने बताया कि कैंप में 44 बच्चों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्षता पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने की। अभिषेक त्यागी, सचिन छाबड़ा, बलदीप सिंह, सीमा मल्होत्रा, अमनदीप, रूचि होरा, शरण मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश