राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां, बोले पीएम मोदी ने बिचौलिया सिस्टम को खत्म किया, सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचा।

देवबंद: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने पत्रकारों से वार्ता कर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास नारे को साकार कर रही है।

गुरुवार को नगर रेलवे रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि देश में पहली बार मोदी सरकार ने बिचौलिया सिस्टम को समाप्त किया है। कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है जबकि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार के चलते किसी भी योजना का लाभ पात्रों तक नहीं पहुंच पाता था। पीएम मोदी ने डिजिटल भारत का सपना साकार किया है। साथ ही आवास योजना, हर घर बिजली, जल सुविधा, उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना से अनगिनत लोग लाभान्वित हुए हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छ भारत का विजन पीएम मोदी ने ही दिया है। 
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में ही एक के स्थान पर दो दो कोविड वैक्सीन देश में ही बनाई गई और लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई। जीवन रक्षक दवाओं को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए जन औषधालय खोले गए। एक सवाल के जवाब में राज्यमंत्री ने बताया कि देवबंद विधानसभा में भी प्रदेश सरकार द्वारा सडक़ों के निर्माण, लघु सेतु एवं विकास योजनाओं को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, मंडल अध्यक्ष राहुल वीरपुर, नगर महामंत्री अरुण गुप्ता, अभिषेक त्यागी, सभासद अर्जुन सिंघल, अंकित राणा, राममोहन सैनी, विकास त्यागी व विपिन त्यागी आदि रहे।

8.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ का किया शिलान्यस।
स्टेट हाईवे 59 पर साईधाम मंदिर के सामने से शुगर मिल तिराहे तक जाने वाली करीब 3.50 किमी लंबी सडक़ को 8.50 करोड़ रुपये की लागत से 7 मीटर चौड़ी करने के कार्य का गुरुवार को लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह नारियल तोडक़र शिलान्यास किया। बताया कि शिलान्यास के साथ सडक़ पर निर्माण कार्य आरम्भ हो गया है। जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश