देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आशा व संगनी समेत स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से रोकथाम की जानकारी दी गई।
नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम एवं एंटी मलेरिया माह के अंतर्गत आयोजित हुई कार्यशाला में कीट विज्ञानी सुदेश कुमार ने कहा कि कूलर, खाली गमले व टायर आदि में पानी जमा न होने दें। क्योंकि इसी पानी में एडीज (मच्छरों का एक वंश) लार्वा पनपता है। इसके कारण ही डेंगू समेत अन्य रोगों की चपेट में लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचाव को टीमें घर घर जाकर सर्वे करें। उन्होंने आशा व संगनी कार्यकत्रियों को रक्त पट्टिकाएं बनाने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही उनसे अपने क्षेत्र में प्रतिदिन 10 घरों का भ्रमण (सर्वे) कर लोगों को जागरूक करने को कहा। यह भी कहा कि यदि सर्वे के दौरान कोई गंभीर रोगी पाया जाता है तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएं। इस मौके पर मनोज कौशिक, दिलशाद अहमद, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments