जामिया तिब्बिया में पौधरोपण कर लिया पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प, औषधीय पौधे भी लगाए।

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज एवं जामिया कालेज आफ फार्मेसी के प्रांगण में मंगलवार को पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों ने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प भी लिया।
भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के निर्देश पर आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के हर्बल गार्डन में औषधीय पौधा लगाकर किया गया। नोडल अधिकारी डा. मोहम्मद कलीम ने कहा कि औषधीय पौधे बीमारी में कारगर साबित होते हैं। बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी लोगों को दैनिक जीवन में काम आने वाले औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी जाएगी। डा. अनवर सईद व डा. अख्तर सईद ने छात्रों से अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का आह्वान किया। डा. नासिर अली, डा. फसीह सिद्दीकी, डा. अहतेशामुलहक सिद्दीकी, मोहम्मद आजम उस्मानी, डा. मुजम्मिल, जमशेद अनवर, वकील अहमद, वकार अहमद, मोहम्मद आसिफ, आयशा परवीन, रूपा, जावेद, फैजी, बिलाल अहमद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश